Department of State Transport Haryana Roadways : चंडीगढ़ (Chandigarh) हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र (Budget Session) के पहले दिन राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राज्य के विकास का रोडमैप (Roadmap) पेश किया। उन्होंने संविधान से लेकर प्रयागराज महाकुंभ तक का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार राज्य परिवहन बेड़े में बसों की संख्या 4,000 से बढ़ाकर 5,300 करेगी। इसके अलावा, एनसीआर (NCR) से लंबी दूरी के लिए इलेक्ट्रिक बसें (Electric Buses) चलाई जाएंगी।
‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा’ योजना का उल्लेख
राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा’ (Mukhyamantri Teerth Yatra) योजना का भी जिक्र किया। यह योजना कम आय वाले परिवारों के बुजुर्गों के लिए शुरू की गई है। इसके तहत बुजुर्गों को प्रयागराज महाकुंभ, अयोध्या, वैष्णो देवी और शिरडी जैसे तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाई गई।
‘हैप्पी योजना’ से लाखों लोगों को मिला लाभ
राज्य सरकार ने गरीबों के लिए ‘हैप्पी योजना’ (HAPPY Scheme) भी शुरू की है। इसके तहत दिसंबर 2023 से अब तक 11 लाख 64 हजार 692 लोगों ने 42 लाख 14 हजार किमी की मुफ्त यात्रा की है। योजना के तहत लाभार्थियों को सालाना 1,000 किमी तक मुफ्त सफर का अवसर मिलता है।
दुर्घटना प्रभावितों को 840 करोड़ रुपये की मदद
राज्यपाल ने बताया कि ‘दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा’ योजना के तहत दुर्घटना में मृत या दिव्यांग हुए 22,585 गरीब परिवारों को 840 करोड़ 90 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है।
‘हर घर-हर ग्रहिणी’ योजना से गैस सिलिंडर की सुविधा
‘हर घर-हर ग्रहिणी’ (Har Ghar-Har Grahini) योजना के तहत 13 लाख से अधिक गरीब परिवारों को हर महीने 500 रुपये में गैस सिलिंडर दिया जा रहा है। आने वाले दिनों में इस योजना का लाभ और अधिक परिवारों को मिलेगा।