Hindi News / हरियाणा न्यूज़ / हरियाणा के इस जिले में बिजली क्रांति! 800 मेगावाट की नई यूनिट को मिली हरी झंडी

हरियाणा के इस जिले में बिजली क्रांति! 800 मेगावाट की नई यूनिट को मिली हरी झंडी

Haryana Power Boost: मेघदूत एग्रो, हरियाणा- क्या आप जानते हैं हरियाणा अब बिजली उत्पादन में नया कीर्तिमान बनाने जा रहा है? यमुनानगर स्थित दीनबंधु सर छोटू राम थर्मल पावर प्लांट में जल्द ही 800 मेगावाट की नई यूनिट का शिलान्यास होने वाला है। इसके साथ ही प्लांट का कुल उत्पादन 1400 मेगावाट तक पहुंच जाएगा! खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

क्या है पूरी योजना?

यमुनानगर पहले से ही 300-300 मेगावाट की दो यूनिट्स से बिजली उत्पादन कर रहा है। नई 800 मेगावाट यूनिट लगने के बाद यह झज्जर के बाद हरियाणा का दूसरा सबसे बड़ा पावर हब बन जाएगा।

हरियाणा रोडवेज का नया टाइमटेबल जारी, जानें पूरी डिटेल

हरियाणा के प्रमुख थर्मल प्लांट्स:

स्थानक्षमता (मेगावाट)
यमुनानगर1400 (नई यूनिट के बाद)
झज्जर1500
हिसार1200
पानीपत710

क्यों है यह प्रोजेक्ट खास?

  • पहली बार ‘मेक इन इंडिया’ तकनीक से बनेगी यूनिट
  • 6000 करोड़ रुपये का विशाल निवेश
  • 600 से ज्यादा युवाओं को मिलेगा रोजगार
  • अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल

कब से शुरू होगा काम?

14 अप्रैल को शिलान्यास समारोह होने की तैयारी है। हालांकि पहले यह प्रोजेक्ट जून 2024 में शुरू होना था, लेकिन चुनावी आचार संहिता और पर्यावरणीय मंजूरी में देरी के कारण यह टल गया था।

Wheat Crop Fire Haryana
हरियाणा में कहर बनी आग और आंधी: 6 जिलों में 650+ एकड़ गेहूं जलकर राख, किसानों की आंखों में आंसू

क्या है इस प्लांट का इतिहास?

इसकी नींव 1993 में तत्कालीन PM पीवी नरसिम्हा राव ने रखी थी। 2005 में तत्कालीन CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इसे मंजूरी दी, लेकिन पूरी तरह से यह 2008 में ही चालू हो पाया।

Haryana Weather Alert
Haryana Weather Alert: 80 किमी/घंटा तक आंधी, ओलावृष्टि का खतरा, जानिए आपके शहर का हाल

लेटेस्ट न्यूज़ »

पोस्ट टैग्स »