Hindi News / हरियाणा न्यूज़ / SC और OBC की पढ़ाई हुई फ्री! देशभर के कॉलेजों में मिलेगी पूरी स्कॉलरशिप

SC और OBC की पढ़ाई हुई फ्री! देशभर के कॉलेजों में मिलेगी पूरी स्कॉलरशिप

Haryana SC ST Students Full Scholarship: प्रदेश के अनुसूचित जाति (SC) और पिछड़ा वर्ग (OBC) के छात्रों के लिए एक ऐतिहासिक पहल करते हुए हरियाणा सरकार ने ऐलान किया है कि देश के किसी भी सरकारी मेडिकल या इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई करने वाले सभी SC-OBC छात्रों को पूर्ण छात्रवृत्ति दी जाएगी, जिससे उन्हें अब पढ़ाई के खर्च की चिंता नहीं करनी होगी।

इस ‘Haryana SC ST Students Full Scholarship’ योजना के लिए एक समर्पित पोर्टल भी जल्द लॉन्च किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा गुड़गांव के ए डॉट बैंक्वट हॉल में महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के अवसर पर ‘ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में की।

हरियाणा रोडवेज का नया टाइमटेबल जारी, जानें पूरी डिटेल

उन्होंने न केवल सामाजिक समानता के प्रतीक फुले जी को श्रद्धांजलि दी बल्कि जलियांवाला बाग के शहीदों को भी नमन किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कई और योजनाओं की जानकारी दी—जैसे पिछड़ा वर्ग ‘बी’ को स्थानीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं में आरक्षण, क्रीमी लेयर की आय सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपये करना, और गरीब बच्चों के लिए 4% ब्याज दर पर देश में 15 लाख और विदेश में 20 लाख रुपये तक की पढ़ाई का सस्ता शिक्षा ऋण उपलब्ध कराना। यही नहीं, ‘हर घर गृहिणी योजना’ के तहत 17 लाख गरीब परिवारों को हर महीने मात्र ₹500 में गैस सिलेंडर देने की भी बात कही गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों और पिछड़ों की शिक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है और उन्होंने आमजन से अपील की कि वे बच्चों को शिक्षित करें, क्योंकि यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी महात्मा फुले को।

Wheat Crop Fire Haryana
हरियाणा में कहर बनी आग और आंधी: 6 जिलों में 650+ एकड़ गेहूं जलकर राख, किसानों की आंखों में आंसू

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (यूपी), सम्राट चौधरी (बिहार), छगन भुजबल (महाराष्ट्र), सांसद उपेंद्र कुशवाह और कल्पना सैनी जैसी बड़ी हस्तियां भी मौजूद रहीं।

यह ऐलान न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश में सामाजिक न्याय और शैक्षिक समावेशन की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है, और जल्द ही इसके डिजिटल पोर्टल के ज़रिए छात्र ऑनलाइन आवेदन भी कर सकेंगे।

Haryana Weather Alert
Haryana Weather Alert: 80 किमी/घंटा तक आंधी, ओलावृष्टि का खतरा, जानिए आपके शहर का हाल

लेटेस्ट न्यूज़ »

पोस्ट टैग्स »