Hindi News / हरियाणा न्यूज़ / हरियाणा के इस गांव में मनरेगा घोटाला, फर्जी हाजिरी से लाखों का गबन, सरपंच समेत 4 पर केस दर्ज

हरियाणा के इस गांव में मनरेगा घोटाला, फर्जी हाजिरी से लाखों का गबन, सरपंच समेत 4 पर केस दर्ज

मेघदूत एग्रो: हरियाणा के ब्लॉक-1 के गांव बटरोहन में मनरेगा योजना के तहत बड़ा घोटाला सामने आया है। इस मामले में मनरेगा के मास्टर रोल में फर्जी हाजिरी दिखाकर लाखों रुपए की गड़बड़ी की गई है। इस घोटाले में सरपंच सुरेंद्र पाल, उनके भाई और रोजगार सहायक समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और विश्वासघात का मामला दर्ज किया गया है।

यह मामला तब सामने आया जब ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) अश्विनी कुमार ने 6 मार्च को अंबाला के एसपी को शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में डीआरडीए कार्यालय के सीईओ के पत्र का हवाला देते हुए कार्रवाई की मांग की गई थी। बीडीपीओ ने बताया कि जांच कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार, सरपंच सुरेंद्र पाल और रोजगार सहायक कृष्ण लाल पर बिना काम किए मनरेगा फंड का गबन करने का आरोप साबित हुआ है।

हरियाणा रोडवेज का नया टाइमटेबल जारी, जानें पूरी डिटेल

जांच में पाया गया कि सुरेंद्र पाल ने 35,724 रुपए और कृष्ण लाल ने 51,803 रुपए का गबन किया था। इसके अलावा, सरपंच ने अपने परिवार को अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए फर्जी हाजिरी दिखाई। चौकी इंचार्ज नन्यौला गुरदेव सिंह ने बताया कि यह करीब 3 लाख रुपए के घोटाले का मामला है। अभी यह जांच की जा रही है कि कितने लोगों की फर्जी एंट्री दिखाकर पैसा निकाला गया।

मनरेगा का मास्टर रोल एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है, जो कामगारों की उपस्थिति और मजदूरी का रिकॉर्ड रखता है। इसमें महिलाओं की 33 प्रतिशत भागीदारी अनिवार्य है। यह दस्तावेज वेतन और मजदूरी के भुगतान के लिए प्रमाण के रूप में भी काम करता है। मनरेगा के नियमों के अनुसार, मास्टर रोल का कार्यस्थल पर होना अनिवार्य है और इसे ग्राम पंचायत कार्यालय में प्रदर्शित किया जाना चाहिए।

Wheat Crop Fire Haryana
हरियाणा में कहर बनी आग और आंधी: 6 जिलों में 650+ एकड़ गेहूं जलकर राख, किसानों की आंखों में आंसू

इस घोटाले ने एक बार फिर मनरेगा योजना की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सुनिश्चित करने और गरीबों की मदद करने के लिए बनाई गई थी, लेकिन ऐसे घोटाले इसके उद्देश्य को कमजोर करते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। ग्रामीणों ने भी इस घोटाले की निंदा की है और मांग की है कि सरकार ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई करे।

Haryana Weather Alert
Haryana Weather Alert: 80 किमी/घंटा तक आंधी, ओलावृष्टि का खतरा, जानिए आपके शहर का हाल

लेटेस्ट न्यूज़ »

पोस्ट टैग्स »