मेघदूत एग्रो, कोटा: बुधवार को Kota Mandi Bhav 3 April 2025 के अनुसार, भामाशाह मंडी में कृषि जिंसों की आवक लगभग 3 लाख कट्टे रही, जिसमें धान, सोयाबीन, चना और सरसों के भाव 50 से 150 रुपए प्रति क्विंटल तेज रहे, जबकि लहसुन के भाव 1800 से 8000 रुपए प्रति क्विंटल के बीच झूलते रहे और इसकी आवक 5500 कट्टे दर्ज की गई।
किराना बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों में भी उछाल देखने को मिला।
गेहूं नया 2380 से 2761, धान सुगन्धा 2200 से 2501, सोयाबीन 3800 से 4551, सरसों नई 5200 से 6101 और धनिया नया सूखा बादामी 5800 से 6800 रुपए प्रति क्विंटल तक बढ़ गया।
खाद्य तेलों में सोया रिफाइंड फॉर्च्यून 2325 रुपए प्रति टिन, सरसों स्वास्तिक 2400 रुपए और अलसी 2330 रुपए पर कारोबार हुआ।
मूंगफली ट्रक 2830 रुपए, देसी घी अमूल 8900 रुपए प्रति टिन और चीनी 4260 से 4310 रुपए प्रति क्विंटल पर बिकी।
कोटा सर्राफा बाजार में चांदी 100600 रुपए प्रति किलो पर स्थिर रही, जबकि जेवराती सोना 250 रुपए की तेजी के साथ 93100 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।
शुद्ध सोना 93600 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ, जिसमें 24 कैरेट गोल्ड 93300 रुपए पर कारोबार करता रहा।
Comments are closed