Manoj Kumar Death News : मेघदूत एग्रो, मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार विजेता मनोज कुमार (Manoj Kumar Passed Away) का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
‘भारत कुमार’ के नाम से मशहूर इस अभिनेता ने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली, जिसके बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गई।
अपने 6 दशक लंबे करियर में मनोज कुमार ने ‘उपकार’, ‘पूरब और पश्चिम’, ‘क्रांति’ और ‘रोटी कपड़ा और मकान’ जैसी देशभक्ति फिल्मों के जरिए लाखों दिलों पर राज किया था।
#WATCH | Mumbai | On the demise of Indian actor and film director Manoj Kumar, Filmmaker Ashoke Pandit says, “…The legendary Dadasaheb Phalke award winner, our inspiration and the ‘lion’ of the Indian film industry, Manoj Kumar Ji is no more…It is a great loss to the industry… pic.twitter.com/vWL7FRI44D
— ANI (@ANI) April 4, 2025
फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने उन्हें “फिल्म इंडस्ट्री के शेर” बताते हुए श्रद्धांजलि दी, जबकि सोशल मीडिया पर फैंस #BharatKumar ट्रेंड कर रहे हैं। 1957 में ‘फैशन’ से डेब्यू करने वाले मनोज कुमार ने 1960 की ‘कांच की गुड़िया’ से स्टारडम हासिल किया था और अपनी अदाकारी से भारतीय सिनेमा में अमिट छाप छोड़ी।
Comments are closed