जीरकपुरः स्पा सैंटर में थैरेपी की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार यह ढकोली पुलिस थाने के सामने ही चल रहा था। पुलिस छापे के दौरान सैंटर से 5 युवतियां मिली, जिन्हें पूछताछ के बाद घर भेज दिया। आरोपियों की पहचान सुनील शर्मा (ग्राहक), दिनेश शर्मा निवासी पानीपत (मैनेजर) और सतनाम सिंह निवासी अंबाला (मालिक) के रूप में हुई है।
पुलिस थाने के सामने ही बने सैंटर में चल रहा था धंधा
मिली जानकारी के मुताबिक अरोमा थैरेपी नामक स्पा सैंटर ढकोली पुलिस थाने के ठीक सामने गुरु नानक कालोनी के एक शोरूम में आरोपी सतनाम सिंह ने खोला था, जिसका काम करने वाला मैनेजर आरोपी दिनेश यहां पर लोगों को स्पा की आड़ में जिस्मफरोशी के धंधे को अंजाम दे रहा था।
हालांकि पुलिस थाने की आंखों के ठीक सामने जिस्मफरोशी का यहां धंधा बीते लंबे समय से चल रहा था, जिसकी भनक तक पुलिस अधिकारियों को नहीं लगी। जब इस बारे पुलिस अधिकारियों को पता चला तो उन्होंने बुधवार देर शाम स्पा सैंटर में जाकर छापेमारी की। ग्राहक सुनील एक युवती के साथ न्यूड हालत में मिला। पुलिस अधिकारियों ने तुरंत सैंटर के मैनेजर दिनेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की और सेंटर में काम करने वाली 5 युवतियों को आरोपियों के चंगुल से छुड़वाकर थाने ले आई।
Comments are closed