Hindi News / ब्रेकिंग न्यूज़ / RRB ALP Recruitment 2025: 9970 पदों पर बंपर भर्ती, आज से आवेदन शुरू

RRB ALP Recruitment 2025: 9970 पदों पर बंपर भर्ती, आज से आवेदन शुरू

RRB ALP Recruitment 2025: रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए आज की तारीख बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। RRB ALP Recruitment 2025 के तहत भारतीय रेलवे ने 9,970 पदों पर असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) की बंपर भर्ती का ऐलान कर दिया है। 10 अप्रैल 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसकी अंतिम तारीख 9 मई 2025 रखी गई है। यानी अब इच्छुक उम्मीदवारों के पास तकरीबन एक महीने का वक्त है खुद को इस सुनहरे मौके के लिए तैयार करने का।

इस भर्ती के जरिए भारत के अलग-अलग जोनल रेलवे में ALP की नियुक्ति की जाएगी। सबसे ज्यादा वैकेंसी पूर्वी तटीय रेलवे (1,461 पद) में है, वहीं पश्चिमी रेलवे में 885, दक्षिण मध्य रेलवे में 989 और दक्षिण पूर्व रेलवे में 921 पदों पर भर्ती निकली है। नीचे टेबल में ज़ोन वाइज पदों की संख्या देख सकते हैं:

क्या अब घर-घर नहीं पहुंचेगा गैस सिलेंडर? 3 महीने में मांग नहीं मानी गई तो डिस्ट्रीब्यूटर्स करेंगे हड़ताल, बढ़ा संकट
जोनल रेलवेपदों की संख्या
मध्य रेलवे376
पूर्व मध्य रेलवे700
पूर्वी तटीय रेलवे1461
पूर्वी रेलवे868
उत्तर मध्य रेलवे508
पूर्वोत्तर रेलवे100
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे125
उत्तर रेलवे521
उत्तर पश्चिम रेलवे679
दक्षिण मध्य रेलवे989
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे568
दक्षिण पूर्व रेलवे921
दक्षिणी रेलवे510
पश्चिम मध्य रेलवे759
पश्चिमी रेलवे885
मेट्रो रेलवे कोलकाता225

इस भर्ती के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 10वीं पास कर रखी हो और साथ में संबंधित ट्रेड में ITI या इंजीनियरिंग डिप्लोमा/डिग्री ली हो। उम्र की बात करें तो 1 जुलाई 2025 तक उम्मीदवार की उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमों के तहत छूट दी जाएगी।

आवेदन फीस की बात करें तो जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को ₹500 देने होंगे, जिनमें से CBT-1 में शामिल होने पर ₹400 वापस कर दिए जाएंगे। वहीं, SC/ST/महिला/दिव्यांग वर्ग के लिए फीस ₹250 है, जो पूरी की पूरी वापसी योग्य होगी।

Uttarakhand Board 10th Result 2025
Uttarakhand Board 10th Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी? फटाफट यहाँ करे चेक

चयन प्रक्रिया भी काफ़ी पारदर्शी रखी गई है। पहले CBT-1 होगा जो सिर्फ क्वालिफाइंग नेचर का होगा। फिर CBT-2 में परफॉर्मेंस के आधार पर मेरिट बनेगी। इसके बाद CBAT (कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट) और फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होंगे।

CBT-1 में कुल 75 सवाल पूछे जाएंगे, जो मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस, सामान्य विज्ञान और करंट अफेयर्स से होंगे। इनका स्तर 10वीं कक्षा के आसपास का रहेगा। जो भी अभ्यर्थी CBT-1 क्लियर करेंगे, वही आगे की प्रक्रिया में शामिल होंगे।

Is Today Bank Holiday? 19 अप्रैल को क्या बैंक बंद रहेंगे? गुड फ्राइडे, ईस्टर और शनिवार के भ्रम में फंसे लोग, जानिए सच्चाई

तो अगर आप रेलवे में एक स्थायी और प्रतिष्ठित नौकरी की तलाश में हैं, तो ये मौका बिल्कुल हाथ से न जाने दें। अभी आवेदन करें और अपने भविष्य को पटरी पर लाएं।

लेटेस्ट न्यूज़ »

पोस्ट टैग्स »