1. News
  2. ट्रेडिंग खबरे
  3. स्कूल टीचर पर नाबालिग छात्रा से दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप, वायरल वीडियो ने खोली पोल!

स्कूल टीचर पर नाबालिग छात्रा से दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप, वायरल वीडियो ने खोली पोल!

School Teacher and Student Viral Video: कुशीनगर में शिक्षक पर POCSO केस, वायरल वीडियो के बाद गिरफ्तारी | मेघदूत एग्रो, भोपाल

featured

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कसया क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे समाज को हिलाकर रख दिया है। यहां के कृषक इंटरमीडिएट कॉलेज, मल्लूडीह में तैनात एक शिक्षक पर नाबालिग छात्रा के यौन शोषण का गंभीर आरोप लगा है।

मामला तब सामने आया जब एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें आरोपी शिक्षक मैनुद्दीन छात्रा के साथ अभद्र स्थिति में दिखाई दे रहा था। वीडियो की पुष्टि होते ही प्रशासन और पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच शुरू की और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराने के साथ ही आरोपी व पीड़िता के DNA सैंपल भी लिए। पीड़िता का कोर्ट में बयान भी दर्ज किया गया है।

जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी मैनुद्दीन न सिर्फ स्कूल में शिक्षक है, बल्कि ऑल इंडिया मोमिन अंसार सभा का पूर्वांचल प्रभारी भी रह चुका है। पीड़िता के पिता की शिकायत पर POCSO एक्ट और अन्य संगीन धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है।

स्कूल टीचर पर नाबालिग छात्रा से दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप, वायरल वीडियो ने खोली पोल!

Comments are closed