Shri Shyam Falgun Mela:: समालखा हल्के के गाँव चुलकाना धाम में श्री श्याम फाल्गुन मेला (Falgun Mela) की शुरुआत होते ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मेले के पहले दिन ही हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से श्री श्याम भक्तों के जत्थे बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे। भक्तों ने रंग-बिरंगे गुलाल उड़ाते हुए और डीजे की धुनों पर नाचते-गाते श्री श्याम बाबा के प्राचीन धाम पहुंचकर दर्शन किए।
भव्य पालकी यात्रा और आरती (Aarti)
मेले के दौरान श्री श्याम बाबा की भव्य पालकी यात्रा (Palki Yatra) निकाली गई, जिसमें भक्तों ने बाबा के जयकारे लगाए। रात्रि आरती (Night Aarti) के दौरान एक अनोखे तरीके से आरती की गई, जिसे देखने के लिए श्रद्धालु डटे रहे। मेले में पहली बार गेट नंबर 1 पर 10 और गेट नंबर 3 पर 5 गिरिलें लगाई गईं, जिनसे होकर भक्त बाबा के दर्शन कर पाए।
ध्वज यात्रा से श्याममय माहौल
रविवार को समालखा की नई अनाज मंडी से हजारों श्रद्धालु पालकी और निशान यात्रा (Nishan Yatra) के साथ चुलकाना धाम पहुंचे। पूरे दिन समालखा का रेलवे रोड और चुलकाना रोड श्री श्याम बाबा की ध्वज यात्राओं से गूंजता रहा।
मेले का आकर्षण (Attraction)
मेले में राजस्थान से आया ऊंटों का जोड़ा आकर्षण का केंद्र रहा। बच्चों ने ऊंट की सवारी (Camel Ride) का भरपूर आनंद लिया। महिलाओं ने मेले में खरीदारी की, जबकि छदिया मोड़ पर लगे झूले बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे।
मेले की गहमागहमी
चुलकाना धाम पर मेले के कारण गहमागहमी रही। भक्तों ने बाबा के दरबार में अपनी श्रद्धा और भक्ति का प्रदर्शन किया। मेले का माहौल पूरी तरह से श्याममय बना रहा।
Comments are closed