1. News
  2. आज का मौसम
  3. सिरसा के 25 गांवों में हुई ओलावृष्टि; देखिये गावं की लिस्ट

सिरसा के 25 गांवों में हुई ओलावृष्टि; देखिये गावं की लिस्ट

Sirsa Weather News
Sirsa Weather News

मेघदूत एग्रो सिरसा 15 मार्च 2025-  हरियाणा के सिरसा जिले में शुक्रवार रात को हुई ओलावृष्टि ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जिले के डबवाली, रानियां और ओढ़ां क्षेत्र के करीब 25 गांवों में ओलावृष्टि हुई है, जिससे गेहूं और सरसों की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। किसानों का कहना है कि इस समय फसलें पकने के करीब थीं, लेकिन ओलों ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया है।

किसानों ने बताई अपनी परेशानी
क्षेत्र के किसान सीताराम, भीमसेन, नरेश कुमार, गोविंद, जसवीर सिंह और महेंद्र सिंह ने बताया कि दिन भर बादल छाए रहने के कारण बारिश की आशंका थी, लेकिन ओलावृष्टि होगी, इसका अंदाजा नहीं था। रात को हुई बारिश के साथ ओले भी गिरे, जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ। कुछ गांवों में तो सूखे ओले ही बरसे हैं, जिससे नुकसान और भी ज्यादा हुआ है।

किन गांवों में हुई ओलावृष्टि?
जिले के गांव खारिया, भूना, पन्नीवाला मोटा, खाई शेरगढ़, चक्कां, साहूवाला, रोड़ी, झोरड़रोही, ख्योवाली, मटदादू, मतुवाला और बचेर सहित करीब 25 गांवों में ओलावृष्टि हुई है। इन गांवों में गेहूं और सरसों की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। किसानों ने कृषि विभाग को इसकी सूचना दी है और नुकसान का आकलन करने की मांग की है।

कृषि विभाग ने शुरू किया आकलन
कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. सुखदेव सिंह ने बताया कि ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए फील्ड स्टाफ को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। इसके अलावा, किसान ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी नुकसान की जानकारी दे सकते हैं।

सिरसा के 25 गांवों में हुई ओलावृष्टि; देखिये गावं की लिस्ट

Comments are closed