Hindi News / हरियाणा न्यूज़ / भिवानी में डॉक्टरों ने बचाई सांप की जान, दुर्लभ सर्जरी से मिला नया जीवन

भिवानी में डॉक्टरों ने बचाई सांप की जान, दुर्लभ सर्जरी से मिला नया जीवन

हरियाणा के भिवानी जिले में डॉक्टरों ने एक दुर्लभ सर्जरी कर सांप की जान बचाई है। आमतौर पर लोग सांप से डरते हैं, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसकी सर्जरी कर उसे नया जीवन दिया। भिवानी के पशुपालन विभाग के वेटरनरी पॉलीक्लिनिक में एक पशु प्रेमी एक घायल सांप को लेकर पहुंचा, जिसकी हालत बेहद खराब थी। डॉक्टरों ने सांप को बेहोश कर उसका उपचार किया और सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर उसे ठीक कर दिया।

पशु चिकित्सक डॉ. सुभाष ने जानकारी दी कि उन्हें एक वन्यजीव प्रेमी ने फोन कर बताया कि एक सांप गंभीर रूप से घायल अवस्था में है। इस सूचना के बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन की तैयारी कर ली। जब सांप को अस्पताल लाया गया, तब उन्होंने देखा कि उसका एक हिस्सा बुरी तरह कट चुका था और स्थिति बेहद नाजुक थी। समय रहते ऑपरेशन न किया जाता तो सांप की मौत हो सकती थी।

हरियाणा रोडवेज का नया टाइमटेबल जारी, जानें पूरी डिटेल

इलाज के दौरान सांप को पहले बेहोश किया गया और फिर सर्जरी कर उसकी बॉडी को ठीक किया गया। ऑपरेशन के बाद उसे टांके भी लगाए गए। डॉ. सुभाष ने बताया कि घंटों की मेहनत के बाद ऑपरेशन सफल रहा और अब सांप पूरी तरह स्वस्थ है।

उन्होंने यह भी बताया कि पशुपालन विभाग में जानवरों और पक्षियों के इलाज की पूरी सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा, घायल पशु-पक्षियों को अस्पताल तक लाने के लिए एंबुलेंस सेवा भी दी जाती है। कोई भी पशु प्रेमी टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल करके इन सुविधाओं का लाभ उठा सकता है।

Wheat Crop Fire Haryana
हरियाणा में कहर बनी आग और आंधी: 6 जिलों में 650+ एकड़ गेहूं जलकर राख, किसानों की आंखों में आंसू

लेटेस्ट न्यूज़ »

पोस्ट टैग्स »